Daesh NewsDarshAd

सुपौल में सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका और उनके पति की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल..

News Image

Desk:- खबर सुपौल जिले से है जहां एक सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका और उनके पति की दर्दनाक मौत हो गई है, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर काफी देर तक बवाल काटा, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानेदार के काफी समझाने के बाद सड़क को हटाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर NH-27 पर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में छातापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर टेंगरी की प्रधानाध्यापिका और उनके पति की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका और उनके पति अपने बेटे को बस पकड़वाने आए थे.उनका बेटा ITI  परीक्षा देने जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार एक वाहन ने उन्हें कुचल दिया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की वहां भी जमा हो गई और सड़क को जमकर हंगामा करने लगे. वहीं जानकारी मिलते ही भीमपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, तब तक लोगों ने सड़क जाम कर दिया था.फिर छातापुर बीडीओ भी पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image