Chapra :- बड़ी खबर सारण जिला से है जहां छपरा के मंडल कारा में बंद एक कैदी ईलाज के दौरान सदर अस्पताल से फरार हो गया, इसके बाद अस्पताल और जेल प्रबंधन के बीच हड़कंप मच गया.
इस बात की जानकारी मंडल कारा के अधिकारियों ने भगवान बाजार थाना को दी।उसके बाद से फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए लगातार सर्च अभियान और छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि फरार कैदी की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के शिवनगर निवासी आशीष श्रीवास्तव के रूप में हुई है वह हत्या के आरोप में छपरा मंडल जेल में बंद था. आशीष को 16 अप्रैल को सीने में दर्द की शिकायत पर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसके ऊपर भेल्डी थाना क्षेत्र के ग्वेंद्री गांव निवासी अरुण कुमार शाह की हत्या का आरोप है यह हत्या नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों के लेनदेन के विवाद में की गई थी इस मामले में भेलडी थाना में केस संख्या 323/ 21 दर्ज है।
बताते चलें कि इसके पहले भी 31 मार्च को छपरा जेल से एक कैदी फरार हो गया था पुलिस ने उसे 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया था। 20 दिन के अंदर दो कैदियों के फरार होने पर जेल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट