पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल PMCH से है जहां जहानाबाद जेल में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कैदी की मौत के बाद पहुंचे परिजनों ने आक्रोश में जम कर हंगामा किया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की। मृतक कैदी की पहचान उज्वल के रूप में की गई। परिजनों ने जहानाबाद पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए और कहा कि पुलिस ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि पुलिस अब कह रही है कि तबियत बिगड़ने पर पटना इलाज के लिए लाया गया था लेकिन उन लोगों ने हमें सूचना तक नहीं दी और पटना ले आए। परिजन मृतक का पोस्टमार्टम जहानाबाद में कराए जाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक मामले में नोटिस मिलने के बाद गुरुवार को जहानाबाद के कलपा थाना में आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई की जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और मौत हो गई।
परिजनों ने कहा कि उसकी तबियत बिगड़ने पर पुलिस ने सूचना दिए बगैर उसे पटना ले आई जबकि आत्मसमर्पण से पहले तक उसे कोई बीमारी नहीं थी और वह बिल्कुल स्वस्थ था। वहीं मामले में जहानाबाद पुलिस की तरफ से बताया गया कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई जिसके उसे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख PMCH रेफर कर दिया जिसने पटना आने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस PMCH परिसर में हंगामा कर रहे परिजनों को किसी तरह शांत करवाने में जुटी हुई है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट