Join Us On WhatsApp

सोशल मीडिया पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

Prithvi Shaw's pain spread on social media, remained unsold

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद अब क्रिकेट फैंस को मैच शुरू होने का इंतजार है. मेगा ऑक्शन में जिस तरह से खिलाड़ियों के लिए  बोली लगाई गई, उसके बाद से लगातार फैंस की बेताबी बढ़ती जा रही है. इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो कि अनसोल्ड रहे. इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं पृथ्वी शॉ. दरअसल, पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था. 

जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि, इस प्राइस पर शॉ को कोई ना कोई टीम जरूर खरीद लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वह मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. वहीं, इन तमाम गतिविधियों के बाद अब अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी शॉ का दर्द छलका है. वह एक वायरल वीडियो में ट्रोलिंग को लेकर बात करते हुए दिखे. वहीं, आईपीएल के पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने वाले पृथ्वी शॉ ने कहा, "अगर कोई मुझे फॉलो नहीं कर रहा है, तो ट्रोल कैसे कर सकता है ? इसका मतलब है कि वो मुझे देख रहे हैं. मेरा मानना है कि ट्रोलिंग अच्छी बात नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत भी नहीं है." 

आगे क्रिकेटर ने यह भी कहा कि, क्रिकेटर्स सहित सभी ट्रोल होते हैं. मैं सभी जोक्स देखता हूं और कभी-कभी यह मुझे दुख देते हैं." पृथ्वी शॉ ने आगे कहा कि, "जब मैं अक्सर बाहर देखा जाता हूं तो लोग कहते हैं कि मैं प्रैक्टिस नहीं कर रहा हूं. लेकिन मैं मन ही मन सोचता हूं - यह मेरा जन्मदिन है, क्या मैं सेलिब्रेट नहीं कर सकता ? मुझे आश्चर्य है कि मैंने क्या गलत किया है. मुझे पता है कि कब मैं कुछ गलत करता हूं. लेकिन अगर वह गलत नहीं तो उसे पॉजिटिव तरीके से दिखाया जाना चाहिए."

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp