Join Us On WhatsApp

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का पुनर्गठन

Private School and Children Welfare Association ka punargath

Purnia : पूर्णिया में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें नए सदस्यों को अलग-अलग पदों की जिम्मेदारी दी गई। इसको लेकर शहर के मरंगा स्थित एक होटल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामल अहमद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, कार्यकारी निदेशक राजेश चंद्र मिश्रा, निकेश गिलगल, मेयर विभा कुमारी, उपमेयर पल्लवी गुप्ता उपस्थित थीं। वहीं मंच का संचालन जिला सचिव राजेश झा ने किया। इस दौरान बारी-बारी से नवनियुक्त सदस्यों को पद् की गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। साथ ही. अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, यह संगठन पूरी मजबूती के साथ काम कर रहा है। वहीं पूरे देश की शिक्षा निजी स्कूल के पद्धति पर आधारित है। जिला अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने कहा कि, हम सभी मिलकर बेहतर ढंग से काम करेंगे। जिला सचिव राजेश झा ने कहा कि, आज जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें 26 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हम सभी सामूहिक रूप से बेहतर काम करेंगे।

 

पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp