Daesh NewsDarshAd

बिहार की प्रमुख शख्सियत और पूर्व IPS किशोर कुणाल का निधन..

News Image

Patna- बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां भारतीय पुलिस सेवा(IPS )के पूर्व अधिकारी और महावीर मंदिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल का निधन हो गया है. हार्ट अटैक की वजह से उनके निधन की खबर आई है.

 मिली जानकारी के अनुसार किशोर कुणाल को आज सुबह हार्ट अटैक आया इसके बाद उन्हें महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

 बताते चलें कि किशोर कुणाल बिहार का एक बड़ा नाम है. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के रूप में उन्होंने कई ऐसे कार्य किए जिसकी चर्चा आज भी होती है. वही महावीर मंदिर न्यास समिति के जरिए उन्होंने धार्मिक और सामाजिक स्तर पर कई बड़े काम किए. न्यास समिति के जरिए पटना में कैंसर समेत  कई अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं, जहां आम मरीजों को दूसरे अस्पतालों की अपेक्षा काफी कम खर्च में इलाज होता है.

 किशोर कुमार के निधन की सूचना के बाद काफी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने और अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पर आ रहे हैं. दिवंगत किशोर कुणाल के समधी अशोक चौधरी समेत बिहार सरकार के कई मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके आवास पहुंचे हैं और श्रद्धांजलि दी है.

 बताते चलें कि किशोर कुणाल की बहु शांभवी चौधरी समस्तीपुर की सांसद हैं.किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गांव से की. पटना यूनिवर्सिटी से इतिहास और संस्कृत में ग्रेजुएशन किया. वे 1972 में गुजरात कैडर से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी बने. उन्होंने कई सालों तक बिहार की भी सेवा की.वे पुलिस अधीक्षक के पद पर पटना में भी काम किया .साल 2000 में पुलिस से रिटायर होने के बाद उन्होंने केएसडी संस्कृत यूनिवर्सिटी दरभंगा के कुलपति का पद संभाला. 2004 तक वे इस पद पर रहे. बाद में वे बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड (BSBRT) के प्रशासक बने और उन्होंने कई नए प्रयोग किए.

वे पटना के महावीर मंदिर के संस्थापक हैं।एक नवंबर 1987 से महावीर मंदिर का ट्रस्ट बनाकर समाजसेवा की शुरुआत की। जीवन के अंतिम समय तक वे महावीर मंदिर न्यास से जुड़े रहे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image