Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन और तबादला, 36 अनुमंडल में नए SDO..

Promotion and transfer of Bihar Administrative Service offic

Patna :- बिहार की नीतीश सरकार ने आज कई आईएएस अधिकारी और बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. अधिकांश आईएएस अधिकारियों को नगर निगम के आयुक्त और DDC की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी की कमान दी गई है. समान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है.

 बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सूची पर नजर डालें तो अविनाश कुमार को बक्सर सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है जबकि केशव आनंद को गया के नीमचक बथानी, स्वतंत्र कुमार सुमन को नवादा के रजौली, अनिल कुमार को गोपालगंज सदर, विकास कुमार को बेतिया सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. मनीष कुमार झा को दरभंगा के बेनीपुर में अनुमंडल पदाधिकारी, चंदन कुमार झा को मधुबनी सदर,अनीश कुमार को मधुबनी के फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी, किशन कुमार को समस्तीपुर के दलसिंहसराय का अनुमंडल पदाधिकारी, श्रीयांश तिवारी को सहरसा सदर का अनुमंडल पदाधिकारी, आलोक राय को सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर, धीरज कुमार सिंह को सुपौल के निर्मली अभिषेक रंजन को पूर्णिया के वायसी,अनुपम कुमार को पूर्णिया के धमताहा,त्रिलोकी नाथ सिंह को कटिहार के मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. इस सूची के अनुसार विकास कुमार को भागलपुर सदर का मंडल पदाधिकारी, सौरव कुमार को जमुई अनुमंडल पदाधिकारी,धनंजय कुमार को खगड़िया सदर अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.

 सभी 36 अनुमंडल लोक पदाधिकारी की सूची इस प्रकार है -

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp