Muzaffarpur :- पान खाकर घर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हत्या की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
हत्या की यह वारदात मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के ठाकुर हाऊस के समीप का है, जहां देर रात सदर थाना क्षेत्र के पताही निवासी प्रॉपर्टी डीलर रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी अपनी बुलेट से यादव नगर चौक से पान खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने ठाकुर हाऊस के पास उन्हें गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, मौके पर लोगों की भी जुट गई वहीं सदर थाना पुलिस भी पहुंची. राम किशोर चौधरी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस संबंध में सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर रामकिशोर चौधरी की हत्या हुई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि करीब 3 साल पहले भी बदमाशों ने रामकिशोर चौधरी को गोली मारी थी पर उसे पर वह बच गए थे लेकिन इस बार गोली लगने के बाद उनकी मौत हो गई.