Patna City - राजधानी पटना में बैंक कर्मी के घर से करीब 15 लाख की चोरी की घटना हुई है.मेहंदीगंज थाना अंतर्गत दीप नगर स्टेट बैंक कॉलोनी में शादी में गए हुए बैंक कर्मी के घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम चोरों ने दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बैंककर्मी पूरे परिवार के साथ गया शादी में गए हुए थे। इसी का फ़ायदा चोरों ने उठाया।चोर पूरा घर को खंगाल 15 लाख का ज्वेलरी और 70 हजार नकद लेकर हुआ फरार हो गए हैं।मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के दीपनगर स्थित बैंक कॉलोनी की यह घटना है। मौके पे पहुंची डॉग स्कॉइड की टीम एवं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर जॉच कर रही है। वही मेंहदीगंज थाना भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पीड़ित परिवार ने कहा कि रात में ही हम लोग शादी में गए थे सुबह स्थानीय द्वारा पता चला कि घर का ताला टूटा पड़ा है। जानकारी मिलते ही हम लोग घर पहुंचे तो देखा पूरा सामान बिखरा पड़ा है। घटना की जानकारी हमलोगो ने मेहंदीगंज थाना को सूचना दिया है मेहंदी गंज थाना पहुंची और पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट