Daesh NewsDarshAd

BPSC PT परीक्षा रद्द कराने को लेकर आंदोलन, पप्पू यादव उतरे रेलवे ट्रैक पर तो प्रशांत किशोर गांधी मैदान में अनशन पर..

News Image

Patna :- बीपीएससी की 70 वीं PT परीक्षा को रद्द कर दोबारा लेने की मांग को लेकर आज बिहार में बवाल मचा हुआ है. आमरण अनशन के साथ ही सड़क और ट्रेनों को बाधित किया जा रहा है.

 आंदोलन की घोषणा के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव खुद पटना में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोकने पहुंच गए, वही इस आंदोलन को देखते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं भारी संख्या में सुरक्षा बलों को लगाया गया है. पप्पू यादव के साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और कार्यकर्ता मौजूद हैं.

 पप्पू यादव ने कहा है कि जिस तरह से किसान आंदोलन लगातार चल रहा है उसी तरह छात्रों का आंदोलन भी लगातार चलते रहेगा जब तक कि सरकार इस मुद्दे पर अपना फैसला नहीं ले लेती है.

 वहीं दूसरी और प्रशांत किशोर भी गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और उनके कार्यकर्ता मौजूद हैं और नीतीश सरकार के साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.

 आंदोलन से जुड़ी हुई कुछ तस्वीर इस तरह की है--

Darsh-ad

Scan and join

Description of image