Patna :- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में गुस्सा है, सड़क से लेकर मस्जिद के बाहर तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं कैंडल मार्च भी निकाला जा रहा है.
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में भी विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाली गई. बिहार समेत पूरे देश भर में मुस्लिम समुदाय द्वारा विशेष रूप से विरोध प्रदर्शन निकाला गया और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. बिहार में विरोध प्रदर्शन करते हुए मुस्लिम धर्म से जुड़े कई युवाओं ने कहा कि 30 के बदले 3000 शव पाकिस्तान से आना चाहिए और सुरक्षा बलों के साथ हम भी कंधा से कंधा मिलाकर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.
वहीं राजधानी पटना में महागठबंधन के नेताओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया है जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम VIP प्रमुख मुकेश साहनी एवं वामपंथी दल के नेता शामिल हुए. हर किसी की एक ही मांग है कि आतंकी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और इसमें सभी देश की मोदी सरकार के साथ है.
राजनीतिक विश्लेषकों की माने है तो आतंकी घटनायें पाकिस्तान के द्वारा इस देश में कई बार कराई गई है लेकिन पहली बार दिख रहा है कि पाकिस्तान के इस आतंकी कार्रवाई के खिलाफ देश का मुसलमान सड़कों पर इस कदर विरोध कर रहा है और वह पाकिस्तान को कड़ी सबक सिखाने की मांग कर रहा है, मस्जिदों में काली पट्टी लगाकर नमाज पढ़ी जा रही है, कश्मीर के लोग भी इस आतंकी हमले के खिलाफ खुलकर विरोध कर रहे हैं और आतंकी को श्रीनगर के लाल चौक पर खुलेआम फांसी देने की मांग कर रहे हैं.