पटना: नई सरकार और नए वर्ष में एक बार फिर लाइब्रेरियन के अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। सोमवार की सुबह सुबह दर्जनों की संख्या में लाइब्रेरियन अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के समक्ष पहुंच कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान अभ्यर्थी काफी आक्रोशित नजर आये और कहा कि जब सरकार ने अपनी सहमति दे दी है तो फिर परीक्षा बोर्ड को किस बात का दिक्कत है कि अब तक LET की अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
अभ्यर्थियों ने कहा कि 18वां वर्ष है जब लाइब्रेरियन की भर्ती परीक्षा नहीं ली गई है। सरकार ने परीक्षा समिति को आदेश जारी कर दिया है बावजूद इसके ये लोग नोटिफिकेशन जारी नहीं कर रहा है। जब अभ्यर्थियों की भर्ती ही नहीं होगी तो फिर लाइब्रेरियन की पढाई क्यों होती है। परीक्षा समिति के अध्यक्ष यहां मनमानी कर रहे हैं और हजारों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - सम्राट की पुलिस कर रही है बड़ी तैयारी, जिलों के टॉप अपराधियों की सूची तैयार अब STF...

आक्रोशित अभ्यर्थियों ने कहा कि अब चाहे जो भी हो जाये, परीक्षा समिति को LET का नोटिफिकेशन आज जारी करना ही होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि अधिकारी हमें बार बार गुमराह कर रहे हैं। पिछली बार इन लोगों ने कहा था कि जनवरी में नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा, और अब फिर से कह रहे हैं कि अभी आने वाले दिनों में नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। आज हमलोग जब जुटे हैं तो नोटिफिकेशन जारी करने के बाद ही यहां से हटेंगे। अगर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करवाया जाता है तो भी हमलोग नहीं हटेंगे।
आक्रोशित अभ्यर्थी इस दौरान परीक्षा समिति के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते रहे। अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा समिति कहता है कि हमारा टेन्योर खत्म हो गया तो फिर अन्य परीक्षाएं कैसे ली जा रही है। अगर अन्य परीक्षाएं ली जा रही हैं तो फिर LET के लिए भी नोटिफिकेशन जारी करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें - अब छुट्टी और रविवार में भी होगा रजिस्ट्री काम, बिहार सरकार का जनवरी के लिए बड़ा फैसला
पटना से कुमार मनीष की रिपोर्ट