Daesh NewsDarshAd

पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत, अर्शदीप सिंह की हो रही जमकर वाहवाही

News Image

आईपीएल के 18वें सीजन की शुरूआत होने के साथ ही क्रिकेट फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है. ऐसे में गुजरात टाइटंस और पंजाब सुपर किंग्स के बीच इस सीजन में पहली बार मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में पंजाब सुपर किंग्स ने धमाकेदार जीत गुजरात टाइटंस के खिलाफ दर्ज की. मैच की बात करें तो, गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आईपीएल 2025 के 5वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के लिए 27 रन चाहिए थे. यह स्कोर भले ही ज्यादा था लेकिन आईपीएल में इससे भी ज्यादा रन बने हैं.वहीं, क्रीज पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया थे. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्शदीप सिंह को गेंद थमाई. अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया को रन आउट कर दिया. शेरफेन रदरफोर्ड ने सामने की तरफ शॉट खेला और गेंद अर्शदीप के हाथ में लगने के बाद विकेट पर जा लगी. तेवतिया क्रीज के बाहर थे और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरी गेंद पर रदरफोर्ड ने छक्का मारा. लेकिन, तीसरे गेंद पर अर्शदीप ने जोरदार वापसी की. उन्होंने सटीक यॉर्कर मारा. चौथी गेंद पर अर्शदीप ने रदरफोर्ड को बोल्ड कर दिया. इस गेंद के साथ ही गुजरात की उम्मीद खत्म हो गई. जिसके बाद आखिरी गेंद पर शाहरुख खान ने जरूरत छक्का मारा लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा.

इसी के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम गुजरात टाइटंस पर 11 रन की जीत दिलायी. श्रेयस ने अपनी आतिशी पारी में नौ छक्के और पांच चौके लगाए लेकिन वह आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. वहीं, मोहम्मद सिराज के इस ओवर से शशांक सिंह (16 गेंदों पर 44 रन) ने 23 रन बटोरकर पंजाब की पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया. शशांक ने अपनी शानदार पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए. पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को पांच विकेट पर 232 रन पर रोका कर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image