Join Us On WhatsApp

पुनपुन नदी में कांवड़ियों से भरी नाव पलटी, 2 लोग लापता ...

पुनपुन नदी में कावरियों से भरा छोटी नाव पलट गया। वहीं नाव पर 10 से 12 कावंरिया सवार थे। नाव के डूबते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

Punpun nadi mein kanwariyon se bhari naav palti, 2 log laapa
कांवड़ियों से भरी नाव पलटी- फोटो : Darsh News

Patna : पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन नदी में कावरियों से भरा छोटी नाव पलट गया। वहीं नाव पर 10 से 12 कावंरिया सवार थे। नाव के डूबते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इस मौके पर मौजूद  नाविकों और नागरिक पुनपुन नदी की ओर दौड़ कर पहुंचे और डूबे लोगों की सहायता में जुट गए। इस दौरान गंगा में डूब रहे 12 लोगों में से 10 लोग तैर कर नाविकों की सहायता से नदी से बाहर निकल गए। जबकि, दो लोगों को पानी की तेज धारा में डूबने की बात कही जा रही है। नाव पर सवार सभी लोग समसपुर त्रिवेणी घाट से गंगा जल भरकर  बाबा भोले नाथ पर चढ़ाने के लिए वाणावर पहाड़ जाने वाले थे।


इस घटना की सूचना मिलते हीं नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। नाव पर सवार लोगों से पूछताछ कर दो लापता हुए युवक की तलाश के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए फतुहा सीओ मुकेश कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना SDO को दी। साथ हीं, लापता लोगों के खोज में जुट गए।


इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, फतुहा के गोविंदपुर बाजार से समसपुर जाने वाली पुनपुन नदी पर बना अंग्रेज जमाने का लोहा पुल ढाई साल पूर्व टूट गया था। जिसके बाद से समसपुर और और त्रिवेणी घाट जाने के लिए पुनपुन नदी में पीपा पुल लगाया गया था, जो गंगा नदी और पुनपुन में पानी बढ़ने के कारण दस दिन पूर्व खोल दिया गया था। उसकी जगह समसपुर और त्रिवेणी घाट जाने के लिए गोविंदपुर से दो नाव का परिचालन पिछले 10 - 12 दिनों से हो रही थी। इसी नाव से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोले पर जल डालने के लिए त्रिवेणी घाट दो-तीन छोटी नावों से पार कर रहे थे। इस दरमियान एक छोटी नाव पर दस-बारह लोग सवार थे, जो अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। नाव के पलटते हीं समसपुर और गोविंदपुर के नाविक और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और गंगा में तैर रहे लोगों को निकाला। 


इस घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ गोविंदपुर और समसपुर के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। पुनपुन नदी से तैर कर निकले कांवरिया और लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि, हम लोगों के साथ नालंदा जिला के कराय परसुराय थाना क्षेत्र के कांवरिया अभिषेक कुमार 20 वर्ष और दूसरा समसपुर के 10 वर्षीय मनीष कुमार भी था, जो पुनपुन नदी के तेज धारा में बह गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार दो लोगों के तेज धारा में डूबने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता लोगों को खोज में जुट गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे और मौके पर मौजूद सीओ मुकेश कुमार और थानाध्यक्ष राजू कुमार से पूरी घटना की जानकारी ली और दो लापता लोगों के खोजने में सहयोग करने की बात कही।



फतुहां से गौरी शंकर प्रसाद की  रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp