Join Us On WhatsApp

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे इस टीम से खेलेंगे IPL में, दुबई में आयोजित ऑक्शन में...

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे इस टीम से खेलेंगे IPL में, दुबई में आयोजित ऑक्शन में...

Purnea MP Pappu Yadav's son will play in the IPL with this t
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे इस टीम से खेलेंगे IPL में, दुबई में आयोजित ऑक्शन में...- फोटो : Darsh News

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का आईपीएल खेलने का सपना अब पूरा होता दिख रहा है। अबुधाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित आईपीएल के ऑक्शन में पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को KKR ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ऑक्शन में सार्थक रंजन का बेस रेट 30 लाख रूपये रखा गया था जिसे अब KKR ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है।

यह भी पढ़ें     -   गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से बिहार में शुरू हुए एक्वाकल्चर और डेयरी ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट, मत्स्य और डेयरी क्षेत्र...

सार्थक रंजन एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं और वे वर्तमान में दिल्ली टीम से खेलते हैं। हाल ही में उनके प्रदर्शन ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के 9 मैचों में 448 रन बनाये थे। बीते कुछ दिनों में सार्थक का खेल देख कर क्रिकेट जगत में उनकी चर्चा होने लगी थी। सार्थक ने 2016 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया और उसके बाद से लगातार वे अपनी खेल प्रतिभा में निखार लाते गए। 

यह भी पढ़ें     -   BPSC 70वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, इतने अभ्यर्थी शामिल होंगे इंटरव्यू में...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp