Join Us On WhatsApp

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बीजेपी दफ्तर के पेड कर्मचारी बन गयें...

Purnia MP Pappu Yadav targeted BJP, became a paid employee o

Desk News : पूर्णिया सांसद  पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूंजीपतियों, ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग जैसी  सभी संस्थाओं पर बीजेपी और आरएसएस का नियंत्रण है । बीजेपी ने कोर्ट को प्रभावित करने की भी कोशिश की। चुनाव आयोग और  सीबीआई तो बीजेपी दफ्तर के पेड कर्मचारी बन गयें हैं । उन्होंने बीजेपी पर ये भी आरोप लगाया  कि वो अपने मन से चुनाव आयोग बना लेते  हैं और अगर कोई इनके पक्ष में नहीं होता है तो उन पर आरोप लगा कर त्यागपत्र लिखवा लेते हैं।  


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp