Purnia :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं जहां हुए कई योजनाओं की आज शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की राशि को जारी करेंगे. उनके आगमन को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर रही है, वही उनके आगमन के दिन पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आंदोलन की घोषणा की है.
पूर्णिया में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में एक विशेष कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है.इस अवसर पर उन्होंने एनडीए सरकार से पूर्णिया को उप राजधानी बनाने का दर्जा देने और पूर्णिया में हाई कोर्ट के बेंच की स्थापना करने की मांग की.इसके साथ ही पूर्णिया में एम्स की स्थापना की जाए और विशेष तौर पर पूर्णिया में मखाना बोर्ड का कार्यालय अस्थाई तौर पर पूर्णिया में ही हो. सांसद ने कहा कि इन मांगों को लेकर मैं सांकेतिक तौर पर 24 फरवरी को पूर्णिया कटिहार के जनता से हड़ताल करने की अपील करता हूं अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 24 फरवरी के बाद पूर्णिया कटिहार सीमांचल से मैं एक भी ट्रेन जाने नहीं दूंगा और मैं खुद रेलवे ट्रैक पर बैठकर धरना प्रदर्शन करूंगा.
पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट