Purnia : बिहार के पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र के बक्सा घाट रोड पर गुरुवार को एक प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। बता दें कि, लोटो टोला निवासी राजेश ऋषि की पत्नी सोनी देवी और मोहम्मद कुर्बान के कथित affair की खबर से स्थानीय लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। मामला यह है कि, सोनी देवी जो दो बच्चों की मां हैं। सोनी देवी और कुर्बान को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने कुर्बान को पेड़ से बांधकर जमकर पीटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और कहासुनी शुरू हो गई।
आपको बता दें कि, स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सोनी देवी और मोहम्मद कुर्बान पिछले 3 साल से छुप-छुपकर मिल रहे थे। सोनी की एक बेटी की शादी होने वाली है, जिसके चलते ग्रामीण इस रिश्ते से बहुत नाराज चल रहे थे। गुरुवार को प्रेमी कुर्बान जब सोनी से मिलने उनके घर पहुंचा, तो ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कुर्बान को पेड़ से बांधकर पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही मधुबनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुर्बान को बचाने की कोशिश की।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का लगाया आरोप
ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेर लिया। वहीं स्थिति बिगड़ती देख सदर SDPO- कौशल किशोर अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि, हमने पुलिस को नहीं बुलाया था। समाज के लोग खुद इसका फैसला करना चाहते थे। पुलिस ने आकर आरोपी को बचा लिया। पुलिस ने मोहम्मद कुर्बान को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सोनी देवी के परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
प्रशाशन का कहना है कि, मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस घटना ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दिया है। आसपास के लोगों का कहना है कि, इस तरह के मामले सामाजिक मर्यादा के विपरित हैं, और वे खुद इसका निपटारा करना चाहते थे। तो वहीं दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि, कानून को हाथ में लेना गलत है और जिम्मेदाराना है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।