Join Us On WhatsApp

पूर्णिया में दर्दनाक हादसा : कारी कोसी नदी 5 लोगों की डूबने से मौत, बच्ची को बचाने नदी कूद गए परिजन

पूर्णिया के कसबा में कारी कोसी नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक बच्ची भी शामिल है। खेलते समय बच्ची के नदी में गिरने से बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बांध निर्माण के लिए अवैध बालू खनन को हादसे का कारण बताया है।

Purnia mein dardnak hadsa: Kaari Kosi nadi 5 logon ki doobne
कारी कोसी नदी 5 लोगों की डूबने से मौत- फोटो : Darsh News

Purnia : पूर्णिया के कसबा में कारी कोसी नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक बच्ची भी शामिल है। खेलते समय बच्ची के नदी में गिरने से बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बांध निर्माण के लिए अवैध बालू खनन को हादसे का कारण बताया है। जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और मुआवजे का आश्वासन दिया। पूर्णिया-अररिया NH-27 पर कसबा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 के मिलिट्री पुल के समीप कारी कोसी में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्ची और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। एक किशोरी और एक अन्य युवक को स्थानीय लोगों और बगल के गोताखोरों ने डूबने से बचा लिया है। खेलने के दौरान नदी में गिरी आठ वर्षीय बच्ची को बचाने सभी लोग बारी-बारी से नदी में उतरे थे। घटना की सूचना पर देर शाम जिलाधिकारी अंशुल कुमार भी मौके पर पहुंचे और मृतक के स्वजनों को सांत्वना देते हुए संवेदक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। साथ ही चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि के रुप में देने की बात कही।


मृतकों में बिनोद राय की आठ वर्षीय पुत्री गौरी कुमारी, सुकरा राय की पत्नी सुलोचना देवी-35 वर्ष, गोपाल राय का पुत्र शेखर कुमार-20 वर्ष व सिकंदर राय का पुत्र कुन्ना कुमार- 23 वर्ष व मनोज राय का 21 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार शामिल है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गौरी कुमारी बांध किनारे खेल रही थी। इसी दौरान नदी में गिर गई। उसे बचाने ही क्रमश: सभी लोग नदी में उतरे और डूबते चले गए। ग्रामीणों के अनुसार नदी पहले किनारे में इतनी गहरी नहीं थी। बांध भी उतार वाला था।


इधर, बांध के नव निर्माण में जुटे संवेदक द्वारा नियम के विरूद्ध मशीन से नदी से ही बालू का खनन किया जा रहा है। इस चलते नदी में गहरे गडढे हो गए हैं और उसी का परिणाम यह हादसा रहा। एक साथ चार लोगों की मौत से पूरे गांव में चीख पुकार मची हुई थी।


कसबा नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि संवेदक के इस नियम विरूद्ध कार्य व हादसे की आशंका को लेकर उन्होंने एक सप्ताह पूर्व ही जिला प्रशासन को आवेदन दिया था, लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। लापरवाही ने चार जिंदगी लील ली है।



पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : 

शाहनवाज हुसैन का तंज, कहा- माल महाराज का और मिर्जा खेले होली, ऐसा कभी नहीं हो सकता... https://darsh.news/news/shahnawaz-hussain-ka-tanz-kaha-mal-maharaj-ka-aur-mirza-khela-holi-aisa-kabhi-nahi-ho-sakta-392850


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp