Daesh NewsDarshAd

पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर लाई तबाही, सारे रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ी फिल्म...

News Image

'पुष्पा 2 द रूल' ने पहले ही दिन दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तबाही ला दी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिये फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भयंकर क्रेज देखने के लिए मिल रहा है और सुबह-सुबह ही फैंस मूवी देखने के लिए पहुंचने लगे. वहीं, फिल्म को दर्शकों की ओर से इस तरह के मिल रहे रिस्पॉन्स ने हर किसी को हैरान कर दिया है. जहां इस साल गिन-चुनकर कुछ फिल्में ही थिएटरों में कमाल दिखा पाई, वहीं ऐसा लग रहा है कि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म पूरे साल की भरपाई करने के लिए मैदान में उतर रही है.

पहले ही दिन पूरी तरह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, फिल्म रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने के पूरे मूड में दिख रही है क्योंकि इसका सबूत इसकी एडवांस बुकिंग ही दे रही है. इस फिल्म को सुकुमार द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसे बहाए हैं. कहा जा रहा है कि, इस फिल्म को 500 करोड़ के खर्च में तैयार किया गया है. वहीं, इसके लीड एक्टर अल्लू अर्जुन की फीस ही करीब 300 करोड़ बताई जा रही है. ऐसे में फिल्म के लिए धाकड़ कमाई होनी बहुत जरूरी है. वहीं, दूसरी ओर इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च पटना के गांधी मैदान में किया गया, जो साउथ की फिल्मों के लिहाज से एक नई और बड़ी बात है.

वहीं, फिल्म की कमाई को लेकर जो खबर सामने आई उसकी माने तो, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के डेटा सामने आए हैं जिसमें ब्लॉक सीट और बिना ब्लॉक सीट में कमाई के आंकड़े बताए गए हैं. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बिना सीट ब्लॉक किए इस फिल्म के अब तक 31,76,479 टिकट बिक चुके हैं और देश भर में कुल मिलाकर 91.24 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं ब्‍लॉक सीटों वाले आंकड़ों की बात करें तो इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अब तक 105.67 करोड़ की कमाई रिलीज से पहले ही कर डाली है. ये फिल्म जहां साउथ की अब तक की सारी बम्पर फिल्मों को हिलाने की तैयारी कर रही है वहीं ये अल्लू अर्जुन के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म होने जा रही है. 

दरअसल, उनकी पिछली सबसे बड़ी हिट 'पुष्पा' ने पहले द‍िन 45.78 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन था और अब 'पुष्पा 2' के आंकड़े कई गुना अधिक हैं. वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग और दर्शकों में उत्साह को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन ही सुपर डुपर कमाई करने जा रही है. ऐसा अनुमान है कि फिल्म पहले दिन करीब 225 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लेगी. वहीं, विदेशों में भी इसका जादू खूब चलने वाला है और कहा जा रहा है कि ये करीब 75 करोड़ रुपये का गॉस कलेक्‍शन करेगी. अगर ऐसा सच हुआ तो ये फिल्म अपने पहले दिन ही दुनिया भर में करीब 300 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर सकती है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image