Daesh NewsDarshAd

'पुष्पा 2' महारिकॉर्ड बनाने के पहुंची करीब, 1000 करोड़ क्‍लब में मारी एंट्री

News Image

'पुष्‍पा 2- द रूल' हर रोज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और एक के बाद एक सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. इसी के साथ यह फिल्म अब महारिकॉर्ड बनाने के करीब पहुंच गई है. बता दें कि, अल्‍लू अर्जुन, रश्‍म‍िका मंदाना और फहाद फासिल की 'पुष्‍पा 2- द रूल' ने अपने तीसरे हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत की है. ऐसे में शुक्रवार, 20 दिसंबर को यह देश में 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर चुकी है. कुल मिलाकर देखें तो दर्शकों पर पुष्पा का फीवर चढ़ गया है और फिल्म धांसू कमाई करती जा रही है. बता दें कि, 'बाहुबली 2' के बाद यह कारनामा करने वाली ये दूसरी फिल्‍म है. 

इसी के साथ फिल्‍म ने देश में अपने बजट के दोगुने से अध‍िक की कमाई भी कर ली है. और तो और, दो दिन में सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी यह एक्‍शन-ड्रामा 7 साल पुराने महारिकॉर्ड को तोड़ने वाली है. जिसके बाद यह कंफर्म है कि रविवार को 'पुष्‍पा 2' इतिहास रचते हुए देश में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म बन जाएगी. जानकारी के मुताबिक, 'पुष्‍पा 2' का बजट 500 करोड़ रुपये के करीब है. जबकि 16 दिनों में इसने देश में सभी पांच भाषाओं में 1004.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है. इससे पहले एकमात्र 'बाहुबली 2' है, ज‍िसने 2017 में 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री की थी. हालांकि, इसके लिए प्रभास की फिल्‍म को करीब 5 हफ्ते लग गए थे.

इधर, खास बात यह भी है कि 'पुष्‍पा 2' अब देश में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म के रिकॉर्ड से सिर्फ 26.07 करोड़ पीछे है. सात साल पहले 'बाहुबली 2' ने लाइफटाइम 1030.42 करोड़ की कमाई कर यह रिकॉर्ड बनाया था. अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म रविवार को आसानी से इस रिकॉर्ड के पार पहुंच जाएगी और इसी के साथ भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास भी रच देगी. देखना होगा कि, अब आगे फिल्म को किस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image