इस साल सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार पुष्पा 2 बेहद धड़ल्ले कलेक्शन कर रही है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की 'पुष्पा 2- द रूल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और 14वें दिन इतिहास रच दिया. कहा जाए तो, फिल्म पुष्पा के पॉपुलर डायलॉग के मुताबिक वाकई में वाइल्डफायर साबित हो रही है. एक ओर जहां यह 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़, देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने से महज 57.22 करोड़ दूर है.
तो वहीं बुधवार को इसने 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'पुष्पा 2' महज 14 दिनों में देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस एक्शन-ड्रामा की कमाई में हालांकि, वीकडेज में लगातार कमी आ रही है, लेकिन फिर भी यह तगड़ा कारोबार कर रही है. वहीं, 'पुष्पा 2' गुरुवार को अपने दूसरे हफ्ते का सफर पूरा कर रही है. यह फिल्म अभी भी दहाई अंकों में बिजनस कर रही है. खासकर हिंदी वर्जन में इसकी कमाई आसमान छू रही है.
बता दें कि, यह 14 दिनों में ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले हिंदी में सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' के नाम था, जिसने लाइफटाइम 597.99 करोड़ रुपये का बिजनस किया था. जबकि 'पुष्पा 2' ने 14 दिनों में ही हिंदी वर्जन से 607.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है.