Desk- पुष्पा 2 फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन जेल से बाहर आ गए हैं. हाई कोर्ट से 4 सप्ताह की अंतरिम बेल मिलने के बावजूद उन्हें रात भर जेल में काटनी पड़ी. आज सुबह जेल से उन्हें रिहा कर दिया गया है, उन्हें लेने के लिए पिता जेल पर आए हुए थे.
बताते चले की पुष्पा 2 फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई थी इस दौरान रेवती नामक महिला की मौत हो गई थी जबकि उसका एक बच्चा भी जख्मी हो गया था इस मामले में पीड़ित परिवार ने केस दर्ज करवाया था, हालांकि इस घटना के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन ने दुख जताया था और पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक सहयोग करने की बात कही थी लेकिन पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था और निचली अदालत में पेश किया था जहां उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था इस बीच अल्लू अर्जुन के वकील ने तेलंगाना हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी और कोर्ट ने चार सप्ताह की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली, कानूनी प्रक्रिया की वजह से जमानत मिलने के बाद भी उन्हें रात भर जेल में गुजारने पड़ी.
इस मामले में अल्लू अर्जुन को दो तरफा राहत मिली है एक तरफ तेलंगाना हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी वहीं दूसरी और पीड़ित परिवार ने अब इस केस को वापस लेने की घोषणा की है, इससे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अल्लू अर्जुन को इस मामले में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
गौरतलब है कि पुष्पा 2 फिल्म पूरे देश भर में धूम मचा रही है और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म के रिलीज होने से पहले अल्लू अर्जुन और उनकी टीम देश भर के अलग-अलग इलाकों में जाकर प्रचार किया था और वह पटना भी आए थे जहां लोगों की काफी भीड़ जुटी थी. हैदराबाद में भी जब वे फिल्म के प्रमोशन के लिए गए थे तो वहां काफी भीड़ जुटी थी और भगदड़ मच गई थी जिसकी वजह से हादसा हुआ था और इस हादसे ने अल्लू अर्जुन को जेल की यात्रा करवा दी.