आखिरकार फैंस को जिस घड़ी का इंतजार था, वह कल खत्म होने वाला है. दरअसल, कल यानि कि 5 दिसंबर को 'पुष्पा 2' रिलीज होने वाली है, जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं. इसी के साथ एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है कि, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचने वाला है. ये फिल्म सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में छाने के लिए तैयार है. हालांकि, इस बीच मेकर्स ने फैंस को एक खास गिफ्ट भी दिया है. दरअसल, उन्होंने 4 दिसंबर को पुष्पा 2 का स्पेशल प्रीमियर रखा है.
इस पर भी सोने पर सुहागा उन लोगों के लिए है जिनके साथ अल्लू अर्जुन फिल्म देखने वाले हैं. पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग से ही शानदार कमाई कर ली है ये फिल्म पहले दिन अब कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी तैयार है. पुष्पा द रूल अब सिनेमाघरों में रूल करने के लिए तैयार हो गई है. तो वहीं सोशल मीडिया पर आंध्रा बॉक्स ऑफिस ने अल्लू अर्जुन के फिल्म देखने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, आंध्रा बॉक्स ऑफिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर अल्लू अर्जुन के फैंस के साथ फिल्म देखने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि, अल्लू अर्जुन आज रात 9:30 बजे हैदराबाद के संध्या 70 मिमी में सभी फैंस के साथ #Pushpa2TheRule का स्पेशल प्रीमियर देखेंगे !
वहीं, फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि, पुष्पा 2 पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली है. इधर, रिपोर्ट्स की माने तो, 'पुष्पा 2' पहले दिन वर्ल्डवाइड 125 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है. ये नंबर अभी और बढ़ने वाले हैं. वहीं, पुष्पा के पार्ट वन की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. ये साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. पुष्पा 2 की बात करें तो इसके गानों और ट्रेलर को ऑडियन्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, श्रीलीला और प्रकाश राज अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.