Nawada : नवादा जिले के गोविंदपुर थाना गेट के समीप इंडियन वॉल टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को पुलिस ने बरामद किया है। यह कार्रवाई गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर SIT का टीम गठित कर ट्रक का निशान देही पर छापेमारी कर ट्रक को जब्त किया गया। साथ ही, पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इसकी सूचना गोविंदपुर थाना ने राजौरी डीएसपी गुलशन कुमार को दिया। गुलशन कुमार ने गोविंदपुर थाना पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई और ट्रक चालक से गहन पूछताछ की जा रही है। डीएसपी गुलशन कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडियाकर्मियों को बताया कि, झारखंड से बिहार इंडियन ऑयल टैंकर में अंग्रेजी शराब को लाया जा रहा था। जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वहीं ट्रक चालक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। ट्रक चालक की पहचान उपेंद्र कोरिया के रूप में किया गया है। वहीं पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई में जुटी गई है।
नवादा से हिमांशु सिंहा की रिपोर्ट