बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अक्सर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को लेकर चर्चे में बनी रहती है. कोई भी खास इवेंट हो, त्योहार हो या फिर कोई फंक्शन अक्सर दोनों एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. कई बार दोनों एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करते हैं. हालांकि, एक पोस्ट पर वीर पहाड़िया के भाई को लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. दरअसल, उनकी जाति पर भद्दी टिप्पणी की, जिस पर उन्होंने पलटवार किया और करारा जवाब भी दिया, जिसके अब उनकी तारीफ हो रही है.
याद दिला दें कि, दिवाली के मौके पर भी शिखर ने सोशल मीडिया हैंडल पर जान्हवी और पेट डॉग के साथ फोटो शेयर की थी. तस्वीर पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था. हालांकि, एक ने लिखा, 'लेकिन तू तो दलित है.' अब इस पर ही शिखर पहाड़िया ने रिएक्ट किया और ट्रोल को करारा जवाब दिया है. उन्होने इंस्टाग्राम स्टोरी में यूजर का कमेंट शेयर करके उसकी सोच पर सवाल उठाए हैं.
दरअसल, उन्होंने लिखा, 'यह वाकई निराशाजनक है कि आज भी तुम्हारे जैसे लोग छोटे और पिछड़ी हुई मानसिकता वाले हैं. दिवाली रोशनी और एकता का त्योहार है, जो तुम्हारी सोच से परे है.' शिखर पहाड़िया ने यह भी लिखा, 'भारत की ताकत हमेशा इसकी विभिन्नता और समावेशिता में रही है. जिसे समने में तुम पूरी तरह से असफल हो चुके हो. शायद अज्ञानता फैलाने के बजाय तुमको खुद को शिक्षित करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि अभी जो अछूत है वो तुम्हारी सोच का स्तर है.'