Desk :- रेपो दर को लेकर आज रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI ) ने बड़ी घोषणा की है. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज रेपो को 6.50 फ़ीसदी से घटकर 6.25 फीसदी करने का ऐलान किया है, इससे लोन सस्ता होगा और ग्राहकों की ईएमआई भी घटेगी, जिसका सीधा असर बाजार में दिखेगा.
रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के फैसलों की जानकारी देते हुए कई अहम बातें कही है. बताते चल रहे हैं कि फरवरी 2023 में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 6.25 फ़ीसदी से बढ़कर 6.5 फ़ीसदी किया था और अब फिर से उसे घटकर 6.5 से 6.25 फीसदी कर दिया है.