Desk - रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI )को नए गवर्नर मिल गया है. सरकार ने IAS अधिकारी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है।
संजय मल्होत्रा वर्तमान RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। मल्होत्रा अगले तीन साल के लिए आरबीआई गवर्नर के रूप में काम करेंगे.
बताते चलें के संजय मल्होत्रा 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनकी शिक्षा आईआईटी कानपुर और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से हुई है।वह सरकार और वित्त विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।वे डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सचिव और आरबीआई के डायरेक्टर भी रह चुके हैं।