आईपीएल के 18वें सीजन में कल का मुकाबला बेहद खास रहा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स हरा दिया. जानकारी के मुताबिक, करीब 17 साल के बाद बेंगलुरु ने चेन्नई को चेन्नई में हराने का स्वाद चखा. जिसकी वजह से आरसीबी के लिए यह जीत काफी ज्यादा खास रही. बता दें कि, इस जीत को पूरी टीम ने जमकर सेलिब्रेट भी किया. वहीं उनके फैंस भी चेन्नई पर इस बड़ी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए.
बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें आरसीबी के खिलाड़ी डांस करते हुए दिख रहे. उस वीडियो में आरसीबी के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली भी डांस करते हुए नजर आए. वीडियो में विराट कोहली के कुछ गजब डांस मूव्स देखने को मिले. कोहली के अलावा लुंगी एनगिडी, फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और जेकब बैथल भी वाइब करते हुए नजर आए. यह वीडियो चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम की है.
मैच की बात करें तो, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी ने मुश्किल विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए. तो वहीं, 197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाई और 50 रन से मैच हार गई. रचिन रविंद्र ने 31 गेंद पर 41 रन बनाए. 9वें नंबर पर आकर एमएस धोनी ने 16 गेंद में नाबाद 30 रन जरूर बनाए. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.