आईपीएल 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस बेताब दिख रहे हैं. मैच के शुरू होने का इंतजार बड़े ही बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन, इससे पहले तमाम आईपीएल से जुड़े हलचलों पर भी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे हम उस खिलाड़ी पर नजर डालेंगे, जिन्होंने 2021 के सीजन में डेब्यू किया. पहले वे लाखों में मैच खेलते थे लेकिन अब उन्हें करोड़ों रूपये मिलने वाले हैं. हम यहां बात कर रहे हैं रजत पाटीदार की. जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)ने रिटेन कर लिया है.
रजत पाटीदार की बात करें तो वे विस्फोटक बैटर हैं और कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. पाटीदार को सैलरी के रूप में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पहली सैलरी कितनी थी. बता दें कि, रजत पाटीदार का आईपीएल करियर दिलचस्प रहा है. उन्होंने 2021 के सीजन से डेब्यू किया था. पाटीदार को 2021 में 20 लाख रुपए मिलते थे. लेकिन अब 11 करोड़ रुपए मिलेंगे. रजत ने आईपीएल में अभी तक 27 मैच खेले हैं. इस दौरान 799 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.
पाटीदार का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 112 रन रहा है. पाटीदार के लिए 2022 शानदार रहा था. उन्होंने इस सीजन के 8 मैचों में 333 रन बनाए थे. इस दौरान एक शतक भी जड़ा था. यहां दिलचस्प बात यह है कि रजत पाटीदार टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने एक वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले हैं. बता दें कि, आरसीबी ने रजत पाटीदार के साथ विराट कोहली और यश दयाल को भी रिटेन किया है. यश को 5 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं कोहली को 21 करोड़ रुपए मिलेंगे.