Nalanda :-बिहार में बदलते मौसम के मिज़ाज के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी आरसीपी सिंह भी इस बार ताल ठोकते नजर आ रहे हैं.
आज RCP सिंह ने मुख्यालय बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिलाव प्रखंड क्षेत्र नानंद गांव में प्रगति यात्रा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार "प्रगति यात्रा" निकाल रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह यात्रा किस प्रगति के आधार पर की जा रही है. सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह यात्रा जीविका से शुरू होकर आजीविका पर समाप्त हो जाती है, लेकिन राज्य की जनता को इसका कोई ठोस लाभ नहीं मिल रही है. बिहार में लगातार घटती प्रति व्यक्ति आय पर चिंता जाहिर की और सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की.
आरसीपी सिंह ने आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से तंग आ चुकी है और अब बदलाव चाहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर आसा पार्टी की नीतियों और विजन को प्रचारित करें ताकि 2025 के चुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता मिल सके. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास और सुशासन लाने के लिए एक नई सोच और नेतृत्व की जरूरत है, जिसे आसा पार्टी पूरा कर सकती है. सिंह ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में आसा पार्टी एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगी और जनता का समर्थन हासिल करेगी. सम्मेलन में पार्टी के नेता मुन्ना सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष व अन्य ने भी अपनी बात रखी और सरकार की विफलताओं को उजागर किया. कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया.
रिपोर्ट - मो. महमूद आलम, नालंदा