Patna :- बड़ी खबर पटना से है जहां राजद के विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में किया आत्मसमर्पण कर दिया है.
RJD विधायक रीतलाल राय के साथ ही चिक्कू यादव,पिंकू यादव एवं अन्य सहयोगी ने भी दानापुर न्यायालय में किया आत्म समर्पण. इस दौरान दानापुर कोर्ट में गहमागहमी देखा जा रहा है. सरेंडर के बाद कोर्ट ने उन्हें बेउर जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
बताते चलें की रीतलाल यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज की गई थी और पुलिस काफी दिनों से उन्हें खोज रही थी. पिछले दिनों रीतलाल यादव के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी भी की थी और नगदी समेत कई कागजात भी बरामद किए थे. बीजेपी की तरफ से रीतलाल के बहाने तेजस्वी और RJD पर लगातार निशाना साधा जा रहा था.