Join Us On WhatsApp

'अपना माय-माय, दूसरे की माय जर्सी गाय', लालू के खास विधायक ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर भी कह दी बड़ी बात...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी के विरुद्ध भाजपा ने बिहार बंद किया तो राजद विधायक ने जम कर हमला किया. उन्होंने विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ी बात कही...

RJD MLA comments on BJP
'अपना माय-माय, दूसरे की माय जर्सी गाय', लालू के खास विधायक ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर भी कह दी - फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ भाजपा समेत एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद कर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से माफ़ी की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू यादव के खास विधायक रामवृक्ष सदा ने भाजपा को जम कर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आज बिहार बंद कर रहे हैं क्योंकि किसी ने प्रधानमंत्री के लिए कुछ गलत शब्द का प्रयोग कर दिया। ये भाजपा के नेता उस वक्त कहां थे जब भाजपा वाले दूसरी महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द बोलते रहते थे। 

अपना माय-माय, दूसरे की माय जर्सी गाय

इन लोगों के लिए 'अपना माय-माय, दूसरे की माय जर्सी गाय' वाली कहावत के रूप में है। ये वही प्रधानमंत्री हैं जो सोनिया गांधी के लिए जर्सी गाय शब्द का उपयोग किया था। उस वक्त भाजपा वालों का स्वाभिमान नहीं जगा था लेकिन अब घटना के पांच दिनों बाद इनका स्वाभिमान जग गया और भाड़ा पर लाकर भी 5 सौ लोग नहीं जुटा पाए। बिहार की जनता यह जानती है कि ये लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं और भ्रम फैलाते हैं। बिहार की जनता यह भी जानती है कि इनके आंसू घड़ियाली आंसू हैं। बिहार में चुनाव को देखते हुए मां वाली बात बोल कर और आंसू दिखा कर बिहार की जनता के दिल में जगह लेना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।

सनातन का ज्ञान देने वाले खुद ही 

प्रधानमंत्री हिंदू और सनातन की बात करते हैं लेकिन वही मोदी जी अपनी मां के निधन पर नख-बाल तक नहीं किया था। वे लोग दूसरे को हिंदू धर्म की बात सिखाते हैं। इन लोगों ने साजिश के तहत अपने कार्यकर्ता को हमारे मंच पर भेज कर पहले गाली दिलवाता है और फिर अब हल्ला मचा रहे हैं। ये लोग वोट चोर हैं और इनकी सच्चाई अब सामने आ चुकी है। वहीं एनडीए के नेताओं के द्वारा राजद-कांग्रेस को गालीबाज की पार्टी कहे जाने पर रामवृक्ष सदा ने कहा कि वे अपने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से पूछें न वे तो कहते हैं कि उनके पास गाली का डिक्शनरी है। तो इन लोगों को तेजस्वी यादव के हर बात से पेट में दर्द होता है और ये लोग रोने लगते हैं। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा वालों की विदाई तय है और यही वजह है कि अपनी हार को सामने देख कर वे लोग अब रोने भी लगे हैं।

सीट शेयरिंग हो चुका है फाइनल, समय आने पर किया जायेगा खुलासा

इस दौरान रामवृक्ष सदा को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा पर कांग्रेस की सहमति नहीं दिए जाने के सवाल पर कहा कि जब महागठबंधन की बैठक हुई थी तब सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। यह बात पूरा बिहार समझ चुका है कि तेजस्वी यादव ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे लेकिन भाजपा के लोग नहीं समझ पाए हैं। वैसे भी यह मामला महागठबंधन का है बावजूद इसके भाजपा के लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है यह बात अभी समझ नहीं आ रही। उन्होएँ महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर हो रहे विवादों से इंकार करते हुए कहा कि हमारे नेता ने सब फाइनल कर लिया है और समय आने पर मीडिया के सामने भी पूरी बात रखी जाएगी। महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है बल्कि सभी पार्टी एकजुट हो कर आगामी चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp