Gaya : औरंगाबाद के RJD सांसद अभय कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने के सवाल पर बड़ा बयान दे दिया है।
गया में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि राजनीति में बहुत कुछ संभव है। जिस तरह से बिहार में सरकार चल रही है, वह किसी से छुपी नहीं है। चेहरा है लेकिन सरकार बैक डोर से चल रही है।
सांसद अभय कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए नजर आये। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जब बिहार में आए थे तो निश्चित तौर पर बहुत ही अच्छा काम किए थे, लेकिन मेरे समझ से अब सत्ता उनके हिसाब से नहीं चल रही है। उनके पीछे बैठ करके मुखौटा पहन करके लोग सत्ता चला रहे है। एनडीए वाले जानते है अगर इनका मुखौटा रहेगा तो भाजपा जितनी भी गलती करेगी सब माफ़ रहेगा। बिहार के जनता सब कुछ देख रही है।
आरजेडी सांसद ने आगे कहा कि नये विजन के साथ तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार नई रोशनी के साथ आगे बढ़ेगा। शराब से भी मौत हो रही है लेकिन सरकार मौन है। सासाराम की स्नेहा कुशवाहा की बनारस में हत्या की गई लेकिन सरकार मौन है। हमने यूपी के मुख्यमंत्री से मिलने का काम किया हूं। और हमने हत्या की जांच करने का भी मांग रखा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है वाराणसी। उनका नारा भी है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन वाराणसी में बेटी कहां सुरक्षित है। बेटी को आखिर न्याय क्यों नहीं मिल रही हैं।
गया से मनीष की रिपोर्ट