Bhagalpur :- महाशिवरात्रि की अमृत स्नान के साथ ही 45 दोनों का प्रयागराज महाकुंभ आज संपन्न हो गया हो गया लेकिन इस पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को फालतू बताया था.इस पर उनका समर्थन करते हुए राजद के राज्यसभा सांसद व प्रवक्ता मनोज झा ने फिर से समर्थन किया है.
भागलपुर में मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए मनोज झा ने कहा कि मैंने भी आज महाशिवरात्रि की पूजा की लेकिन पूजा का आडंबर नहीं किया. शिव को मानता हूं लेकिन शिव के नाम पर आडंबर नहीं करूंगा। आडंबर हमारे धर्म मे कभी नहीं था जिस दिन लालू यादव जी के मुंह से यह कहवाया गया उसी रात न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोग हादसे में मारे गए थे। वो पूर्व में रेलमंत्री थे उनकी चिंता वाजिब है। यह धार्मिक देश था धर्मांध कभी नहीं था। धार्मिकता और धर्मांधता में मीलों का फासला है। इस फासले को खत्म नहीं करिये इससे वोट नहीं आने वाले हैं।
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट