Kaimur - बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह अपने विरोधियों के खिलाफ लगातार तल्ख़ टिप्पणियां कर रहे हैं. भाजपा नेता और सरकार के डिप्टी सीएम विजय सिंह को सावरकर का वंशज बताते हुए उन पर हमला बोला है.
बताते चलें कि राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लालू यादव को भारत रत्न देने के लिए पोस्टर लगाए गए थे जिस पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा था कि लालू यादव जंगलराज के पुरोधा और भ्रष्टाचार के मसीहा हैं। उनके कारण हमारे राज्य के लोग दूसरे राज्यों में शर्मिन्दा होते हैं। ऐसे लोगों के लिए भारत रत्न की मांग करने वालों को शर्म आनी चाहिए।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बयानों पर पलटवार करते हुए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि विजय सिंहा सावरकर के वंशज है. ये लोग जो अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करने का काम किया करते थे उनके लिए जीवन भर भारत रत्न मांगने का काम करते रहे हैं जो आजादी के खिलाफ थे लालू जी को किसी के द्वारा सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है वह भारत रत्न है जब-जब लालू जी इन लोगों के सपने में आते हैं तब इन लोगों को दुख होता है..
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट