Daesh NewsDarshAd

RJD सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम को रावण के अवतार की संज्ञा दी...

News Image

Kaimur -बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने प्रशांत किशोर,CM नीतीश कुमार और बीजेपी पर ज़ुबानी हमला बोला है. उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को कह रावण का अवतार तक कह दिया.

 सुधाकर सिंह ने कहा जो नए लोग हैं जो चुनावी बरसाती मेंढक हैं उनके लिए रामगढ़ में कुछ नया लगता होगा हमारे लिए तो किसानों के घर में हम लोगों का भोजन होता है नाश्ता होता है।जो लोग रामगढ़ में चुनौती पेश कर रहे हैं वे मुंह के भर गिरेंगे विधानसभा में 20 हजार वोट से हारेंगे, यह तय है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को शोले फिल्म का गब्बर बताया.

सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि एक बात बहुत साफ है रावण के दशहरा में पुतला दहन के दिन नीतीश कुमार ने धनुष और तीर इसलिए फेंक दिया क्योंकि उनको समझ में आ गया कि मेरे दाएं और बाएं भाजपा वाले रावण ही खड़े हैं,नकली रावण को मारने से काम नहीं चलेगा असली रावण जो भाजपा में है इन लोगों को मारने की जरूरत है

कैमूर के पत्रकार के भाई की गोली मारकर अपराधियों द्वारा हत्या करने के मामले में सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि इस राज्य में किस दिन हत्याएं नहीं हो रही है दर्जनों हत्याएं हो रही हैं फिर भी इस राज्य के मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वे गृह मंत्री भी हैं तो कभी वो माफी नहीं मांगेंगे उनका दिमाग नहीं काम कर रहा है उनके पार्टी वालों को माफी मांगना चाहिए उनके साथ रहने वाले मंत्रियों को माफी मांगनी चाहिए जो हालत है अभी इससे भी बदतर स्थिति होगी अगर बिहार  में ये लोग रह गए तो..

बताते चलें कि बक्सर सांसद सुधाकर सिंह बिहार में जिस वक्त राजद जदयू के गठबंधन की सरकार थी तब कृषि मंत्री भी थे, लेकिन मंत्री पद पर रहते हुए भी लगातार वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके अधिकारियों पर हमलावर रहते थे जिसको लेकर सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था इसके बाद से सुधाकर सिंह लगातार सुर्खियों में है।

 कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image