Kaimur - विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों गठबंधन की तरफ से प्रचार अभियान जोर पड़ा है. इस दौरान रामगढ़ विधानसभा के लिए अपने छोटे भाई के लिए प्रचार कर रहे बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने बीजेपी के नेताओं को खुलेआम चेतावनी दी है.
रामगढ़ के उपचुनाव के दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि चुनाव में तनाव पैदा करने वाली शक्तियों से हुए निपटने के लिए तैयार हैं.भाजपा और बसपा के लोग सड़कों पर गुंडागर्दी पर उतारू हैं राजद के कार्यकर्ताओं का कई जगह पर रास्ता रोकना,गाड़ियां छेकना,गांव में धमकी देना ऐसे दर्जनों घटना करने के लिए अति उत्साह में लोग हैं, पर येलोग इस बात को ठीक से याद रख ले कि चुनाव केवल 1 साल के लिए है और कौन जीतेगा कौन हारेगा मैं नहीं जानता लेकिन सुधाकर सिंह यहां 5 साल रहेंगे मुझसे टकराना होगा इस बात को याद रखना है.कोई भी विधायक एक सांसद के सामने कुछ नहीं होता है.इस बात को भी याद रखें.विधायक बन जाने के बाद ऐसे लोगों को घुटने पे लाना अच्छी तरह से आता है.
भाजपा और बसपा पर तंज कसते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने कहा पिछली बार 2020 वाली गलती नहीं करेंगे ये लोग पिछली बार 2020 विधानसभा चुनाव में तीन जगह लाठी से पीटे थे यह लोग इस बार चुनाव में गुंडागर्दी करेंगे तो 300 बूथ पर लाठी से पीटेंगे यह लोग याद रख लें