पटना: पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया लेकिन बावजूद इसके अब तक महागठबंधन में बातें सुलझ नहीं सकी हैं। सीट बंटवारे पर अब तक सहमति तो नहीं ही बनी है, आलम ऐसा है कि एक ही सीट पर महागठबंधन के कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस बात का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। दूसरे चरण के मतदान के नामांकन में भी ऐसा देखने को मिल रहा है। महागठबंधन में दरार का एक और उदाहरण सामने आया है जहां RJD ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सीट पर भी अपने उम्मीदवार को टिकट दे दिया है और दोनों नेता एक ही दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं कुटुंबा के विधायक राजेश राम का टिकट पहले ही कन्फर्म था फिर भी वहां से RJD ने अपने उम्मीदवार पूर्व मंत्री सुरेश पासवान को टिकट दे दिया है। कुटुंबा सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और राजद के उम्मीदवार सुरेश पासवान दोनों ही अपना नामांकन 20 अक्टूबर को दाखिल करेंगे। दूसरी ओर इस सीट पर NDA की तरफ से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व विधायक ललन राम को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब इस सीट पर NDA उम्मीदवार के सामने महागठबंधन के दो दो उम्मीदवार होंगे।
बता दें कि बिहार के कई विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के दो उम्मीदवार आमने सामने हैं जिसमें बछवाड़ा सबसे हॉट सीट माना जा रहा। इस सीट पर सीपीआई ने अपने पूर्व विधायक अवधेश राय को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री रामदेव राय के बेटे एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे शिवप्रकाश गरीब दास को।