Join Us On WhatsApp

मुजफ्फरपुर में भिड़े राजद और NDA के कार्यकर्ता, कई घायल...

मुजफ्फरपुर में भिड़े राजद और NDA के कार्यकर्ता, कई घायल...

RJD and NDA workers clash in Muzaffarpur, many injured...
मुजफ्फरपुर में भिड़े राजद और NDA के कार्यकर्ता, कई घायल...- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: विधानसभा चुनाव के पहले काह्रण के मतदान में मुजफ्फरपुर में दो पार्टी के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। घटना कांटी विधानसभा के किशुनगर गाँव की है जहाँ वोटिंग के बीच दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति हो गई। तनाव के बीच NDA प्रत्याशी इंजीनियर अजीत कुमार और उनके समर्थकों की झड़प जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं वर्तमान में राजद नेता महेश साह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ़ गोलू के बीच हो गई। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया जिसमें अभिषेक गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया और अभिषेक को कांटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ से डॉक्टरों ने उसे SKMCH भेज दिया।

यह भी पढ़ें    -    बिहार में टूटेंगे मतदान के सारे रिकॉर्ड, दोपहर तीन बजे तक...

मामले में घायल अभिषेक ने बताया कि वह अपने एक साथी के साथ किशुनगर गाँव में एक रिश्तेदार के यहां श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान किशुनगर मंदिर के पास मौजूद NDA प्रत्याशी इंजीनियर अजीत कुमार के समर्थकों ने उनके इशारे पर उनकी बाइक रोक ली और चाबी निकलल ली और मारपीट करने लगे। अभिषेक ने बताया कि वह किसी तरह वहां से अपनी जान बचा कर भागे और तब लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया। घटना के बाद गाँव में तनाव का माहौल बना हुआ है। 

मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों दलों के समर्थकों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनातनी चल रही थी। फ़िलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ करते हुए जांच में जुट गई है और लोगों से शांति बनाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें    -    कौन सिंह लड़ रहे हैं मुझे मतलब नहीं है, वोट डालने के बाद सूरजभान सिंह ने कहा..., वीणा देवी का भी जोश हाई...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp