Daesh NewsDarshAd

विधानमंडल सत्र के दौरान रोजगार के मुद्दे पर राजद और सत्ताधारी दल आमने-सामने..

News Image

Patna - बिहार विधान मंडल के सत्र के दौरान विपक्षी दल रोजाना किसी ने किसी मुद्दे को लेकर सरकार को घर रहे हैं और इस बीच विपक्षी सदस्यों के हंगामे की वजह से कार्यवाही स्थापित भी करने पर रही है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले राजद के सदस्यों ने रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार पर निशाना साधा, और बिहार में रोजगार एवं नौकरी के लिए तेजस्वी यादव को जरूरी बताया.
आरजेडी के विधायक बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. इस पोस्टर पर लिखा था नौकरी रोजगार मतलब तेजस्वी, युवाओं की आस तेजस्वी. 

इस सम्बन्ध में RJD विधायक अखतरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तब तेजस्वी यादव ने पांच लाख से उपर रोजगार दिया. एनडीए सरकार में बेरोजगारी चरम पर है. युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है. बहाली निकाली भी जाती है तो मामला कोर्ट में चला जाता है. बहाली रुक जाती है. नौकरी मैन हैं तेजस्वी. वही युवाओं को रोजगार दे सकते हैं. 

 वहीं राजद के इस प्रदर्शन पर सत्ताधारी भाजपा जदयू के विधायकों ने कहा कि तेजस्वी अगर नौकरी देते भी हैं तो उसके बदले में जमीन लेते हैं. उनका पूरा परिवार यही करता है. नौकरी देने के बदले जमीन लेता है. इस तरह का रोजगार युवाओं को नहीं चाहिए. 12 लाख नौकरी देने का वादा एनडीए सरकार ने किया है. युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. एक साल चुनाव में है. 12 लाख रोजगार का वादा जो है, हम लोग जरुर पूरा करेंगे. बिहार के युवा आरजेडी के बहकावे में नहीं आएंगे. एनडीए सरकार नौकरी दे रही है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image