Join Us On WhatsApp

चुनाव प्रचार के दौरान RJD प्रत्याशी खेसारी लाल के पिता के साथ हो गया बड़ा कांड, पढ़ें क्या हुआ...

चुनाव प्रचार के दौरान RJD प्रत्याशी खेसारी लाल के पिता के साथ हो गया बड़ा कांड, पढ़ें क्या हुआ...

RJD candidate Khesari Lal's father was robbed during the ele
चुनाव प्रचार के दौरान RJD प्रत्याशी खेसारी लाल के पिता के साथ हो गया बड़ा कांड, पढ़ें क्या हुआ...- फोटो : Darsh News

सारण: छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव लगातार जनसभा कर रहे और लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। खेसारी लाल की जनसभाओं में उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है वहीं दूसरी तरफ उनके साथ हर जनसभा में उनके पिता मंगरू यादव भी साथ होते हैं। मंगरू यादव भी जनसभाओं में लोगों से अपने बेटे को विजयी बनाने की अपील करते हैं। चुनाव प्रचार के दौरान एक अजीब घटना घटी जिसे जान आप भी चौंक जायेंगे। दरअसल जनसभा के बाद फोटो खिंचवाने के दौरान खेसारी लाल यादव के पिता की किसी ने जेब काट ली। पॉकेटमार ने खेसारी के पिता की जेब से करीब पांच हजार रूपये की चोरी कर ली। 

यह भी पढ़ें   -   संवेदक की 5 वर्षों की गारंटी खत्म होते ही धंस गया पुल, चुनावी मौसम में घटी घटना पर विभाग ने कहा 'पहले से...'

इस बाबत उन्होंने खुद जानकारी दी और कहा कि जनसभा के बाद लोग फोटो खिंचवाने आये और उनकी जेब काट ली। अपने साथ पॉकेटमारी की जानकारी देते हुए वीडियो में मंगरू यादव बार बार कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने एक एक रुपया जोड़ कर रखा था लेकिन चोरों ने उनकी जेब काट ली। हालांकि इसके बावजूद, मंगरू यादव अपने बेटे के लिए चुनावी मेहनत में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। वे सभाओं में पहुंच रहे हैं, मंच से हुंकार भर रहे हैं और जनता से अपील कर रहे हैं कि इस बार खेसारी लाल यादव को विजयी बनाएं। वे यह भी कहते हैं कि इस जीत से ही क्षेत्र में विकास और कल्याण की कई योजनाएं जमीन पर लागू होंगी।

यह भी पढ़ें   -   दुलारचंद हत्याकांड: पटना ग्रामीण एसपी हटाये गए, अब ये IPS संभालेंगे क्षेत्र की विधि व्यवस्था...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp