Daesh NewsDarshAd

वक्फ संशोधन बिल पास होने पर RJD ने पोस्टर लगाकर गिरगिट से तुलना की , तो JDU से इस्तीफा का दौर जारी..

News Image

Patna :-  वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है अब यह राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा इस बीच इस बिल का समर्थन करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू में नाराजगी की खबर आ रही है, और एक के बाद एक कई अल्पसंख्यक वर्ग के नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं वहीं बिहार की मुख्य विपक्षी दल राजद इस बहन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर बयानों और पोस्ट के जरिए हमला कर रही है. राजद के एक नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कई तस्वीर के जरिए बनाए पोस्टर पर गिरगिट के रंग बदलने की चर्चा की है. मधुबनी जिले के RJD कार्यकर्ता आरिफ जिलानी ने पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है. पोस्ट में लिखा गया है कि गिरगिट के रंग बदलने की चर्चा काफी होती थी पर हमारे साहब तो गिरगिट को भी पीछे छोड़ दिए हैं.वही इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब जेडीयू पार्टी खत्म हो गई है उसे बीजेपी चला रही है.

 बताते चलें कि  वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने की वजह से जदयू के कई नेताओं ने पार्टी से नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दिया है. जेडीयू के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के कोषाध्यक्ष  मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग ने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

 उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भेजे त्यागपत्र में लिखा है कि वक्फ संशोधन बिल के प्रति आपकी पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है. उन्हें कभी यह अनुमान नहीं था कि जेडीयू इस (वक्फ संशोधन बिल) विधेयक का समर्थन करेगी. दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. आगे जेडीयू में भगदड़ भी मचने की बात भी कही है.

 उन्होंने लिखा कि जिस मुस्लिम समाज ने बीते 19 वर्षों से पार्टी का समर्थन किया, उन्हीं के खिलाफ इस प्रकार का निर्णय लिया गया. यह कृत्य उन लाखों समर्थकों के विश्वास के साथ विश्वासघात है, जिन्होंने आपको बार-बार मुख्यमंत्री पद तक पहुंचाया. इस परिस्थिति में मेरी अंतरात्मा मुझे जनता दल यूनाइटेड में बने रहने की अनुमति नहीं देती. अतः मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं अपने सभी दायित्वों से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं.

 बताते चले कि इससे पहले  इसके पहले मोहम्मद कासिम अंसारी और मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने इस्तीफा दिया है. इसके अलावा जिला स्तर पर भी कई पार्टी के नेताओं ने JDU से इस्तीफा दिया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image