Join Us On WhatsApp

खगड़िया में प्रशासन ने रद्द कर दी तेजस्वी की रैली की अनुमति तो भड़क उठी राजद, प्रत्याशी ने कहा...

खगड़िया में प्रशासन ने रद्द कर दी तेजस्वी की रैली की अनुमति तो भड़क उठी राजद, प्रत्याशी ने कहा...

RJD infuriated after administration in Khagaria cancelled pe
खगड़िया में प्रशासन ने रद्द कर दी तेजस्वी की रैली की अनुमति तो भड़क उठी राजद, प्रत्याशी ने कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर NDA और महागठबंधन दोनों ही तरफ से चुनाव प्रचार जोरों पर है। एक तरफ NDA के कई केंद्रीय नेताओं का बिहार लगातार दौरा हो रहा है तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने भी शुक्रवार से ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। तेजस्वी यादव आज खगड़िया में ताबड़तोड़ तीन रैली करने वाले थे। प्रशासन ने तीनों रैली की अनुमति भी दे दी थी लेकिन आज ही खगड़िया में गृह मंत्री अमित शाह की भी रैली है। गृह मंत्री की रैली की वजह से तेजस्वी यादव का खगड़िया में एक रैली रद्द कर दी गई है।

तेजस्वी यादव आज खगड़िया जिला मुख्यालय के साथ ही गोगरी और अलौली में जनसभा करने वाले थे लेकिन प्रशासन ने खगड़िया जिला मुख्यालय की रैली रद्द कर दी है जिसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भड़क उठे हैं। तेजस्वी यादव ने इस फैसले को तानाशाही फैसला बताया जबकि प्रशासन ने गृह मंत्री के सुरक्षा का हवाला देकर तेजस्वी की रैली रद्द कर दी। 

रैली रद्द होने के बाद राजद प्रत्याशी चंदन यादव ने कहा कि भाजपा के दबाव में सिर्फ अंचलाधिकारी और मुफस्सिल थानाध्यक्ष की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई है जो कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा - जदयू की सरकार को अहसास हो गया है कि इस बार वे लोग हार रहे हैं इसलिए जबरदस्ती विपक्ष के उम्मीदवारों को परेशान कर रहे हैं। प्रशासन ने गृह मंत्री की सुरक्षा का हवाला देकर रैली की अनुमति रद्द कर दी जबकि दोनों नेताओं के कार्यक्रम स्थल में काफी दूरी है और कार्यक्रम में भी चार घंटे का अंतर है फिर भी यह कार्रवाई की गई।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp