Patna :-बिहार राज्य सहकारिता बैंक के निदेशक, बिस्कोमान के निदेशक, वैशाली डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं राजद के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विशुन देव राय निधन हो गया है, निधन की सूचना के बाद उनके समर्थको और आरजेडी नेताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विष्णु देव राय के निधन पर शोक जताया है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि समाजवादी नेता, जेपी सेनानी, पूर्व विधान पार्षद, बिहार राज्य सहकारिता बैंक के निदेशक, बिस्कोमान के निदेशक, वैशाली डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं राजद के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विशुन देव रायजी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
सहकारी, सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनका निधन राजद परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।