Join Us On WhatsApp

नामांकन के अंतिम दिन RJD ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, कुल इतने सीट पर उतारे प्रत्याशी

नामांकन के अंतिम दिन RJD ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, कुल इतने सीट पर उतारे प्रत्याशी

RJD released the list of candidates on the last day of nomin
नामांकन के अंतिम दिन RJD ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, कुल इतने सीट पर उतारे प्रत्याशी- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए आज अंतिम दिन है और अब राजद ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार राजद ने एक ही बार में अपने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राजद की उम्मीदवार सूची के अनुसार 143 प्रत्याशियों को विभिन्न विधानसभा सीटों से टिकट दिया गया है। राजद की सूची में सबसे पहला नाम तेजस्वी यादव का राघोपुर विधानसभा सीट से है जबकि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की सीट हसनपुर में राजद ने माला पुष्पम को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही तेज प्रताप यादव के विरुद्ध महुआ सीट से एक बार फिर डॉ मुकेश रौशन को टिकट दिया गया है।

राजद ने मधुबन विधानसभा सीट से संध्या रानी कुशवाहा, इमामगंज से ऋतु प्रिया चौधरी, बाराचट्टी से तनुश्री मांझी, रूपौली से बीमा भारती, लालगंज से शिवानी शुक्ला, परसा से तेज प्रताप यादव की साली डॉ करिश्मा राय, सिवान के रघुनाथपुर से ओसामा सहाब और छपरा सीट से भोजपुरी गायक और नायक खेसारी लाल यादव को टिकट दिया है। 

कांग्रेस ने भी 60 सीटों पर की उम्मीदवार की घोषणा

महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं की जा सकी है और यही वजह है कि सभी घटक दलों ने अपनी मजबूत स्थिति वाली सीटों पर अपने उम्मीदवार को टिकट दे दिया है। कहा जा रहा था कि महागठबंधन में कांग्रेस को 55 सीटें मिली हैं लेकिन कांग्रेस ने अब तक 60 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कई सीटे ऐसी हैं जहां महागठबंधन के दो उम्मीदवार आमने सामने हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp