Daesh NewsDarshAd

होली के बहाने CM नीतीश और बेटे निशांत पर RJD का बड़ा हमला..

News Image

Patna :- एक तरफ तेजस्वी यादव और राजद के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में आने पर स्वागत करने की बात कह रहे हैं  वहीं दूसरी और राजद के सोशल मीडिया हैंडल से नीतीश कुमार के साथ ही उनके बेटे पर भी निशाना साधा जा रहा है.

 राजद के फेसबुक पेज पर पोस्ट करके निशांत कुमार के  अभी तक शादी नहीं करने और फिर अपने पिता के साथ होली खेलने को लेकर निशाना साधा गया है. नीतीश कुमार के बोलने के अंदाज में राजद के फेसबुक पेज पर लिखा गया कि 

'2005 से पहले कोई अपने बेटे के साथ होली खेलता था जी? उ तो हम आए तब ना ई सब हो रहा है। हो रहा है तो हो रहा है।

उ सबका बेटा गड़बड़ कर रहा है तब ना हमरा बेटा निशांत आ रहा है, और हाँ निशि 49 साल की उम्र में भी अविवाहित है। बियाह करबे ही नहीं करता है।

तुम कुछ जानते हो? 2005 से पहले इ सब कहां होता था? अब अच्छे से मेरी एक एक बतवा सुन लीजिए।

 राजद के पिता और पुत्र पर इस व्यक्तिगत हमले के बाद निश्चित रूप से सत्ताधारी जेडीयू की तरफ से इस पर पलटवार करना लाजमी माना जा रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image