Join Us On WhatsApp
BISTRO57

RJD का नया पोस्टर, जन गण मन नहीं कुर्सी कुमार जय हे..

RJD's new poster, not Jana Gana Mana but Kursi Kumar Jai Hai

Patna :-  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय गान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार हमलावर है, बयान बाजी के साथ ही पोस्ट के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा जा रहा है.

 राबड़ी आवास के बाहर एक नया पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा गया है जन गण मन अधिनायक जय हो नहीं बल्कि कुर्सी कुमार जय हो. इस पोस्ट में प्रतीकात्मक रूप से नीतीश कुमार और उनके समर्थकों की तस्वीर भी लगाई गई है.

 बताते चलें कि इससे पहले भी राबड़ी आवास के बाहरी पोस्ट लगाई गई थी जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ ही यह लिखा गया था कि नायक नहीं खलनायक हूं मैं. मैने महिलाओं का अपमान किया, मैंने गांधी जी का अपमान किया और अब राष्ट्रगान का अपमान किया इसलिए नायक नहीं खलनायक हूं मैं.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp