Join Us On WhatsApp

BJP के बंटोगे तो कटोगे के नारे के जवाब में RJD का नया नारा, जानें डिटेल..

RJD's new slogan in response to BJP's slogan 'If you divide,

Patna - बिहार समेत पूरे देश की राजनीति में इन दिनों नारों की खूब चर्चा हो रही है. बीजेपी के नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो काटोगे के नारे के जवाब में राजद ने एक नया नारा दिया है, जिसकी चर्चा भी खूब हो रही है. इस नारा में सीधे-सीधे भाजपा पर निशाना साधा गया है.

 राजद कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में लिखा हुआ है भाजपा से सतोगे तो कटोगे. अब इस नारे के बहाने बिहार की राजनीति में बयान बाजी शुरू हुई है.

 मिली जानकारी के अनुसार आरजेडी के पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा की ओर से यह होर्डिंग पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया है.इस होर्डिंग में उन्होंने लिखा गया है कि बीजेपी ने अपने युवाओं का भविष्य काटा, देश का अमन-चैन काटा, जनता के पैसों की तिजोरी काटा, जनता को काटा, भ्रष्टाचारियों को सटाया, सच को काटा झूठ को गले लगाया, अपने सहयोगी दलों को काटा, 2014 से जनता का जेब काटा और देश के संसाधनों की तिजोरी भी काटी.


 इसके साथ ही इस होर्डिंग पर लिखा है कि बीजेपी ने देश के युवाओं को बेरोजगार कर दिया है. इसने सांप्रदायिक जहर पाला है और लोग डर के साए में रहने को मजबूर हैं. भ्रष्ट नेताओं के साथ आत्मीयता और सैकड़ों करोड़ लूटने वालों के साथ हमदर्दी दिखाई जा रही है. 'प्रधानमंत्री ने जनता से सरेआम झूठ बोला और अपने सभी नेताओं को झूठ की पाठशाला में बिठाया है.आरजेडी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सबकुछ अडानी और कॉर्पोरेट मित्रों के हवाले कर दिया. इसने देश को भीषण महंगाई के दलदल में फंसा दिया है और घरों में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है. 


 बताते चल रहे हैं कि बटोगे तो काटोगे का नारा योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव में दिया था और कहीं न कहीं इस नारे का असर वहां दिखा और बीजेपी को जीत मिली फिर आगे चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके नारे का समर्थन करते हुए कहा कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे. महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव में भी यह नारा खूब लगाया जा रहा है अब राजद ने इस नारे की खिलाफत सीधे-सीधे की है और नया नारा दिया है कि भाजपा में सतोगे तो कटोगे. अब देखना है कि भाजपा इस नारे पर किस तरह की प्रतिक्रिया देती है, और इसके जवाब में कौन सा नया नारा गढ़ती है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp