Patna :कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले भाजपा के मंत्री विजय शाह के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज हो गया है, लेकिन इस मुद्दे को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है, पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही थी और अब बिहार में राजद ने भी आरोपी मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इसको लेकर RJD द्वारा पटना में पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्ट में राजद नेताओं द्वारा लिखा गया है कर्नल सोफिया का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान.कर्नल सोफिया मेरी बहन है और मुझे अपनी बहन पर गर्व है. कर्नल सोफिया का अपमान करने वाले भाजपा मंत्री विजय शाह को जल्द गिरफ्तार करो. उसके साथ भारत-पाक सीजफायर पर सवाल उठाते हुए लिखा गया है कि जब भारतीय सेना का हाथ पाकिस्तान सेना की गर्दन में था तो सीजफायर क्यों किया गया. अगर 2 दिन और युद्ध होता तो POK भारत का हो गया रहता, और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के र बयान पर भी निशाना साधते हुए लिखा गया है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है...